सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर दर्शन पूजन करेंगे मोहन भागवत

By: Sivprkash Pandey
Jul 01, 2024
126

गाजीपुर : अध्यात्म जगत में एक तीर्थ रूप का स्थल प्राप्त कर चुके सिद्धपीठ  मठ पर एक जुलाई सोमवार को संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन राव भागवत दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित बुढ़िया माई के पूजन अर्चन करेंगे। वहीं महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

गौरतलब हो की श्री मोहन भागवत जी वर्ष 2022 में सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आए थे। जहां उन्होंने बुढ़िया माई के दर्शन पूजन किया था। उसके बाद वह 2023 में भी सिद्धपीठ पर पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि प्रवास भी किया। अब एक जुलाई 2024 में भी उनका सिद्धपीठ पर आगमन हो रहा है। इस दौरान वह सिद्धपीठ स्थित वृद्धांबिका देवी "बुढ़िया माई" का दर्शन पूजन के साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ संघ के राष्ट्रीय स्तर के तमाम पदाधिकारी व स्वयंसेवक भी उपस्थित रहेंगे


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?