आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा,आरएसएस प्रमुख ने "मेरे पापा परमवीर" पुस्तक का किया लोकार्पण।

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2024
228

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे।संघ प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर के धामूपुर गांव पहुंचे।जहां उन्होने एक कार्यक्रम के तहत परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया।मोहन भागवत ने वीर अब्दुल हमीद की जयंती के अवसर पर डा.राम चंद्रन श्रीनिवास द्वारा लिखी गयी किताब "मेरे पापा परमवीर" का लोकार्पण किया।धामूपुर गांव मे वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर शहीद अब्दुल हमीद पार्क मे पुस्तक के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।पुस्तक के विमोचन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहाकि शहीद वास्तव मे अमर हो जाते हैं।उनका परिवार अपने आप मे एक महान कृति है।संघ प्रमुख भागवत ने कहाकि हमारे देश की परम्परा है कि जीवन जीना उपभोग के लिये नही है।जीवन जी कर उसके अनुभव को प्राप्त कर इस सृष्टि को बनाने वाले भगवान से मिलना है।मोहन भागवत ने कहाकि वीर अब्दुल हमीद ने कच्छ के रण मे जो पराक्रम किया।उसके कारण वो इस उत्तम गति के अधिकारी हो गये।मोहन भागवत ने कहाकि शहीदों की स्मृति को सतत जाग्रत रखते हुये हमे स्वार्थ छोड़ कर अपनी जागरुकता को राष्ट्र के निर्माण मे लगाना होगा।उन्होने कहाकि मनुष्य का विकास पशुओ के विकास जैसा सिर्फ अपनी चिंता करना नही है।मनुष्य का विकास तभी है जब वो दूसरों की चिंता करता है।उन्होने कहाकि दूसरों की चिंता करने वाला मनुष्य ही बड़ा कहलाता है।कार्यक्रम के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर के हथियाराम मठ पहुंचे।जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हथियाराम मठ मे दर्शन पूजन किया,और मठ के महंत भवानी नंदन यति से भेंट की।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?