जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Izhar
May 28, 2024
283

गाजीपुर : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था समय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य शेष है उसको समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय, इसके अतिरिक्त परिसर की साफ-सफाई, विद्युत एवं प्रकाश, शौचालय, सी0सी0टी0वी0 कैमरे, मतगणना स्थल पर इसमें किसी प्रकार का अवरोधक उत्पन्न न हो इस हेतु स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने हेतु बैरीकेटिंग का कार्य  पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन के अनुसार कार्य का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया  इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्ट्रेट, मण्डी सचिव एवं निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?