सैनिक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

By: Vivek kumar singh
May 22, 2024
460

सेवराई/गाजीपुर : एशिया के सबसे बड़े और सैनिक बाहुल्य गांव गहमर निवासी एक सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों के द्वारा शहीद सैनिक के घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सैनिक लेह में तैनात थे। जहां ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रात्री 9:00 बजे उनका निधन हो गया।

गहमर गांव के खेमन राव पट्टी निवासी पारस नाथ सिंह के छोटे पुत्र गजेन्द्र सिंह (39 वर्ष) बंगाल इन्जिनियर के युनिट संख्या 71 में हवलदार के पद पर लेह में तैनात थे। मंगलवार की शाम लेह में साढ़े सात बजे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अन्य साथियों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान इनका रात्री 9 बजे निधन हो गया। इनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव सहित पारिवारि जनों में कोहराम मच गया है।

इनके बड़े भाई पवन सिंह एक प्राइवेट कंपनी में गाजीपुर कार्य करते हैं। जबकि उनकी पत्नी नीतू देवी व 7 वर्षीय बेटी लखनऊ में रहते हैं। उनके माता-पिता गांव पर ही रहते हैं। गजेंद्र सिंह के निधन के उपरांत पत्नी नीतू व माता-पिता सहित अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि गजेंद्र सिंह बहुत ही शांत और मृदुल स्वभाव के थे। बंगाल इन्जिनियर के युनिट संख्या 71 में कार्यरत इनके साथी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि इनका पार्थिव शरीर लेह से दिल्ली और दिल्ली से फिर वाराणसी आएगा। जिसे कल शाम पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव गहमर ले जाया जाएगा। गांव के लाल के शहीद होने पर लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?