To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : स्वाट/सर्विलांस और जंगीपुर पुलिस टीम ने गांजा की अवैध तस्करी करने वाले 2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 83.550 किग्रा गांजा (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख 88 हजार 750 रूपया है) बरामद किया गया। इसकी जानकारी एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी ओमवीर सिंह ने गुरूवार को दिया। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित कुमार पाण्डेय, यूपी STF पुलिस टीम उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी व स्वाट /सर्विलांस टीम उप निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये आपरेशन में मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को 83.550 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (जिसकी अनुमानित कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख 88 हजार 750 रूपया हैं ) उसके साथ ऊसर गांव से जैयराम पुर की तरफ जाने वाले रास्ते बहदग्राम नसीरपुर के पास से बुधवार की रात को अभियुक्त छोटे लाल गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के पास बहादुरगंज थाना कासिमाबाद और साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग असम राज्य से ट्रक के केबिन के उपर बने हुड में छिपाकर गांजा लाते हैं और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में बेचते है। बेचने के बाद प्राप्त धन से अपने तथा अपने परिवार की आर्थिक तथा भौतिक आवश्यक्ताओ की पूर्ति करते है। अभियुक्त साहबराज यादव द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी गांजा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा जेल भी जा चुका है। अभियुक्तों के पास से गांजा के साथ एक ट्रक UP53DT1183 और 3 मोबाईल फोन बरामद किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers