To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : शादीयाबाद स्थानीय ए. एच. एम पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना 9वां वार्षिकोत्सव धूम धाम मनाया समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डाक्टर स्वतंत्र सिंह प्रोफ़ेसर मेडिकल कालेज गाज़ीपुर और Kidzee P.G. स्कूल गाज़ीपुर के प्रबंधक अनस जमाल ने शिरकत की । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
दीप प्रज्ज्वलित कर अवनीश महराज और ए. एच. एम. के प्रधानाचार्य बी. एल. राय. और रामचंद्र राम ने कार्यक्रम की शरूआत की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र - छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सोसल मिडिया का दुरुपयोग जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र - छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने इस बचने का सन्देश दिया कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया. साथ ही साथ स्कूल के वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया . छात्रों के हौसला बढ़ाने के लिए क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया. ए. एच.एम.पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राम चन्द्र राम ने कहा नन्हे मुन्ने बच्चों की मेहनत को देखते हुए !! इसका नाम अभिवयक्ति रखा गया है . स्पेशल गेस्ट के तौर पर आये हुए बी०एच०यु० के प्रोफ़ेसर फकरुद्दीन अहमद ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है. जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है. इस मौके पर डा० हरिओम प्रताप यादव जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान गाज़ीपुर ने आये हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को आगामी चुनाव में निष्पक्ष सत प्रतिसत मतदान करने की शपथ दिलाई इस मौके पर चीफ गेस्ट डा० स्वतंत्र सिंह , अनस जमाल डॉ अरविंद यादव , प्रो०फखरुद्दीन अहमद ए० एच० एम० पब्लिक स्कूल के फाउंडर रियाजुद्दीन अहमद , प्रबंधक सलाउद्दीन अहमद , जखनिया विधायक बेदी राम , आफताब अहमद अपोलो, विनीत सिंह, रोशन सिंह, प्रधान संघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र सिंह ग्राम प्रधान, सकलदीप गुप्ता, अखिलेश यादव, रशीद अंसारी, मुन्ना यादव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थी मुस्कान यादव , वंदिता कन्नौजिया , मीरा मौर्या, शिवांगी यादव , सलोनी मोदनवाल और आशीष मौर्या ने किया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers