अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा

By: Vivek kumar singh
May 08, 2024
170

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंर्तगत मनिहर बन के पास अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक लोडर और दो ट्रैक्टर ट्रालियों को नायब तहसीलदार ने पकड़कर थाना को सुपुर्द कर दिया। जिससे मिट्टी खनन कर रहे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम सेवराई संजय यादव को सूचना मिली की रात्रि पहर क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार पंकज कुमार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था।

पंकज कुमार नायब तहसीलदार सेवराई के द्वारा गहमर थाना क्षेत्र के मनिहर वन पटखौलिया मौजा में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक लोडर और दो ट्रैक्टर ट्रालियों को मय मिट्टी सहित पकड़ लिया। खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग खड़े हुए। नायब तहसीलदार ने गहमर कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए लोडर व दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सुपुर्द करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया। तहसील प्रशासन के द्वारा अचक हुए इस कार्रवाई से संबंधित खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उधर पुलिस दोनों ट्रैक्टर ट्राली हो और लोडर को कोतवाली लाकर खड़ी करवा दिया।

इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक लोडर व दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया है दोनों पर मिट्टी लगा हुआ है। इस बाबत एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर नायब तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देशित किया गया था। पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर ट्राली और लोडर का परमिशन है जिन्हें कागजातों की जांच पड़ताल के बाद छोड़ दिया गया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?