To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु प्रथम दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें सत्यदेव यादव निर्दल 01 सेट, सुबेदार कुमार बिन्द प्रगतिशिल मानव समाज पार्टी 01 सेट, दिनेश कुमार कन्नौजिया निर्दल 01 सेट, अजय विश्वकर्मा विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी 01 सेट, सर्वदेव सिंह उर्फ डा0 सर्वदेव सिंह निर्दल 01 सेट, सत्यनारायन सर्वलाकहित समाज पार्टी 01 सेट, उमेश कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी द्वारा 02 सेट, धनंजय कुमार तिवारी भारतीय लाकवाणी पार्टी 01 सेट, मु0 जिलानी रायनी आवामी पिछड़ा पार्टी 01 सेट, कुबेर राम जनता राज पार्टी 01 सेट, मोहम्मद साद आदिल इस्लाम पार्टी 01 सेट, रामप्रवेश मौलिक अधिकार पार्टी 02 सेट, नन्दलाल राजभर सुहेलदेव पार्टी 01 सेट, ज्ञानचन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी 01 सेट, अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी 04 सेट, नुसरत अंसारी समाजवादी पार्टी 04 सेट, पारसनाथ भारतीय जनता पार्टी 01 सेट, गुलाम मुइनुद्दीन आवामी पिछड़ा पार्टी 01 सेट एवं सुनील निर्दल से 01 सेट नामांकन पत्र लिया गया।
इसके क्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख निर्दलीय प्रत्यासी सत्यदेव यादव पुत्र भिमल यादव निवासी ग्राम सराय पीर मोहम्मद पोस्ट-चौकिया गाजीपुर सदर तहसील सदर द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers