To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जखनिया/गाजीपुर : आज जखनिया विधानसभा का बूथ सम्मेलन माता तेतरा देवी सभागार मंदरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा अपने ऋषी महर्षियों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा की बूथत अध्यक्ष हमारे पार्टी के कर्णधार है जब वह दिन-रात 5 साल कड़ी मेहनत करते हैं और अपना बूथ जीतते हैं तब जाकर हम प्रदेश व देश में सरकार बनाते हैं। हमारे बूथ अध्यक्ष हमारे पार्टी के आधार हैं और पार्टी विपक्षियों से पूरी लड़ाई अपने बूथ अध्यक्षों के बलबूते पर लड़ती है। अमरपाल मौर्य ने कहा वर्तमान का समय धर्म युग का समय चल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पापिया का नाश हो रहा है, धर्म की स्थापना हो रही है, और देश प्रगति के राह पर दौड़ चुका है। आज हमारा देश विकसित भारत की तरफ कदम बढ़ा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। गरीबों का उत्थान, महिलाओं का सम्मान, किसानो की आय दुगनी, नौजवानों को स्वरोजगार और देश का हर व्यक्ति आत्म निर्भर हुआ है। और यह तभी संभव हुआ जब हमारे बूथ शक्ति ने अपनी ताकत दिखाई और हर बूथ जीतकर देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। उन्होंने कहा हम आज आप लोगों के बीच में यह अपील करने आए हैं की जिस तेजी के साथ पूरा देश आगे बढ़ रहा है हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, वही कहीं से भी गाज़ीपुर पिछड़ा ना रहे, विकास की दौड़ में अधूरा ना रहे, इसलिए 25 दिनों का समय बचा है, आपको अपनी पूर्ण ताकत झोक देनी है, हर बूथ जीतना है और गाजीपुर से भी अपना सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है यह निश्चय और प्राण लेकर आज आप इस सम्मेलन से जाएंगे, और तन मन के साथ पार्टी के कार्यों में लग जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा गाजीपुर के कार्यकर्ता ऊर्जावान कार्यकर्ता है, 2014 में हमने मनोज सिन्हा जी को जिताकर भेजा था, 2019 में गठबंधन के बावजूद भी हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी लड़ाई लड़ी थी। और 2024 में उस लड़ाई का परिणाम निश्चित रूप से हमारे पक्ष में आएगा और गाजीपुर की लोकसभा सीट पारस राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के बदौलत हम जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने सांसद को सदन भेजने का काम करेंगे। सभा को पूर्व एमएलसी केदार सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, प्रभारी राजेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, लालगंज प्रभारी मुराहू राजभर, सोमनाथ यादव, शिवपूजन राम, विधानसभा प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सरोज मिश्रा, विपिन सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, उपेंद्र सिंह, मनोज यादव, हंसराज राजभर, मोनू तिवारी, सुशील सिंह, अशोक पांडेय, किसान मोर्चा रुद्र प्रताप सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, खरगू चौहान, सुधाकर कुशवाहा, अविनाश सिंह, उमाशंकर यादव, अटल सिंह, प्रशांत सिंह, सभी सेक्टर प्रमुख एवं शत प्रतिशत सभी बूथ अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह व अध्यक्षता विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश राम ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers