शॉर्ट सर्किट से लगी झोपड़ी में आग घर का सभी समान जलकर हुई राख

By: Sivprkash Pandey
May 06, 2024
178

गाजीपुर : सादात ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बिजहरी में ललन गोंड s/o शिवपूजन गोंड के घर शुक्रवार को शॉट-सर्किट से लगी आग सभी समान जलकर राख हो गई।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक बिजली के शॉट सर्किट से  झोपड़ी में आग लग गयी। जिसमें झोपड़ी में  रखे समान कपड़े, खाद्य पदार्थ बिस्तर, दो चक्का वाहन, बेड , कूलर मशीन, चौकी,कुर्सी  सिलाई मशीन एवं जरुरी समान जलकर राख। आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के तत्परता से आग को बुझाया गया। जिससे आग फैलने से रोकने में कामयाबी मिल गई। इस संबंध में परिवार वालो ने बताया की हमारे पास रहने के लिए ना ही जमीन है नही घर है किसी तरह पोखरी के किनारे  झोपड़ी बनाकर रह रहे थे आज ये भी जलकर राख हो गया सरकारी सहायता के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?