कक्ष में हो रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

By: Izhar
May 03, 2024
258

गाजीपुर : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों  को प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 03.05.2024 को टेरी भवन पी०जी० कालेज में प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1320-1320 (2640 ) प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली प्राट 9.00 बजे से 1.00 बजे तक द्वितीय पाली में अपरान्ह 02.00 बजे से 06 बजे तक कुल 33 कक्षों में ई०वी०एम० की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर/लैपटाप के माध्यम से पी०पी०टी० चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दिवस दिनांक 01.06.2024 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण कार्मिकों को नियुक्ति आदेश में अंकित मोबाइल नंम्बर एवं बैंक खाता संख्या विवरण दिया गया है, यदि इनमें त्रुटि हो तो प्रशिक्षण के दौरान उपस्थिति काउन्टर पर लिखकर देंगे ताकि उनके पारिश्रमिक मानदेय का भुगतान अतिशीघ्र किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में हो रहे प्रशिक्षण का अवलोकन/निरीक्षण किया गया तथा बाहरी व्यवस्था की जानकारी ली गयी। प्रशिक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, पानी भरा टैंकर, चलित शौचालय, माईक स्पीकर वैरिकेडिंग, लैपटाप प्रोजेक्टर, दवाओं की जानकारी, बिस्किुट चाय पानी आदि की व्यवस्था कार्मिकों के लिए ठीक पाया गया। प्रत्येक कक्ष में वीडियो ग्राफी की व्यवस्था किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान दोनो पालीयों मे 10 - 10 लोग अनुपस्थित पाये गये। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की जायेगी।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?