To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्कूल के चार बच्चों ने स्वर्ण और 5 बच्चों ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम किया रौशन।
लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक वाजिद अंसारी ने प्रतिभागी बच्चों और कोच को दी शुभकामनाएं।
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : गाजीपुर के एसकेबीएम इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024 - 25 का आयोजन किया गया। ये आयोजन किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गाजीपुर की ओर से किया गया था, जिसमें लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों ने प्रतिभाग कर विद्यालय के साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया, इस प्रतियोगिता में विभिन्न भर वर्गों में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक जनाब वाजिद अंसारी ने बच्चों और उनके कोच की हौसला अफजाई की और भविष्य में और कड़ी मेहनत कर और बेहतर मुकाम पाने की बात कही। किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चार बच्चों ने स्वर्ण पाए जिनमें अबू हारिस जिब्रान (40 किलो), अंकित कुमार (20 किलो) शाहजेब हवारी (22 किलो), अमूल यादव (35 किलो), जबकि पांच बच्चों ने कांस्य पदक जीते जो क्रमशः प्रिया कुमारी (45 किलो), अमरीश कुमार (30 किलो), पीयूष मधेशिया (30 किलो), शिवम यादव (29 किलो) और विनीत कुमार (28 किलो) भार वर्ग में मेडल जीत कर स्कूल का नाम रौशन किए।स्कूल के नाम एड्रेस लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल लारपुर बहरियाबाद। गाज़ीपुर प्रतिभा करने वाले जिले लखनऊ अयोध्या आजमगढ़ गोरखपुर बागपत प्रयागराज वाराणसी सहित 15 जिलों में।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers