मुडियारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर युवती की हुई मौत।

By: Sivprkash Pandey
Apr 09, 2024
46

जखनिया /गाजीपुर : भुडकुंडा कोतवाली क्षेत्र के मुडियारी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोग शौच के लिए निकले तो रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी ।स्टेशन मास्टर ने मेमो के माध्यम से शव होने की जानकारी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । युवती का दोनों पैर कट गया था ,सर के पीछे चोट लगी थी  , चेहरा बिक्षिक्त हो गया था । युवती ने अपने शरीर पर चेकदार समीज ,  काला लेंगी सफेद दुपट्टा पहन रखी थी ।जिसकी पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय मर्चरी हाउस के लिए भेजा ।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?