मतदाता शपथ दिलाई गयी

By: Izhar
Apr 07, 2024
23

गाजीपुर : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अनतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन तक एक-एक व्यक्ति को 01 जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर अपने पूरी इमानदारी से अपने मतदान का प्रयोग करेगे चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो की दशा में व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेगे। इसी  क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला लगाकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड़ एवं कलश के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसक्रम में श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज डेढगॉवा गाजीपुर में मतदाता शपथ दिलायी गयी, श्री राम सूरत सिंह इण्टर कालेज तारीघाट गाजीपुर में मतदाता शपथ दिलाई गयी, राजकीय हाईस्कूल रेवतीपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, बैजनाथ इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता उत्सव मनाया गया, राजकीय हाईस्कूल भिक्केपुर मे छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैदपुर में मतदाता जागरूकता रैली तथा पोस्टर बैनर से जागरूक किया गया, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब गतिविधि, मतदाता जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया, हिन्दू पीजी कॉलेज जमानियां में निर्वाचन साक्षरता क्लब गतिविधि, मतदाता हस्ताक्षर कार्यक्रम, किया गया, सत्यदेव महाविद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन साक्षरता क्लब गतिविधि, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ, महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर जमानियां में निर्वाचन साक्षरता क्लब गतिविधि, मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम, सत्यदेव डिग्री कालेज में निबंध प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम, राजकीय सिटी इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली, वाद-विवाद, निबंध लेखन कार्यक्रम, किया गया। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। 


 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?