To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बयान देते हुये कहाकि जहर देने का इल्जाम तो खुद पिताजी ने ही लगा दिया था कि उनको जहर दिया गया।हम तो उनके बाद कहना शुरू किये हैं।कोई व्यक्ति जो बिल्कुल फिट हो अचानक खाना खाने के बाद बीमार हो जाये।जब वो खाना खाने के बाद बेहोश हो गये।उसके बाद उन्होने अदालत मे ये लिखित दिया।उमर ने कहाकि जब वो बेहोश होकर गिर गये उनको बांदा मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती किया गया।कोई आईसीयू में स्वस्थ भी हो जाता है तो उसे ऑब्जर्वशन में रखा जाता है।लेकिन उन्हे जेल भेज दिया गया।हमारे आरोप सच साबित होते जा रहे हैं।उमर ने कहाकि उनके इंतकाल के तीन घंटे पहले मेरी वार्ता हुई थी जिसका ऑडियो वायरल है।मैंने साफ किया है ये स्वाभाविक मौत नहीं है ये सुनियोजित हत्या है।अब्बास अंसारी के सवाल पर उमर ने कहाकि हमारे बड़े भाई विधायक हैं सुप्रीम कोर्ट बन्द होने की वजह वो आ नहीं पाये।पिता सब कुछ होता है एक पुत्र अपने पिता के लिये कुछ कर नहीं सकता है।उमर अंसारी ने कहाकि गरीबों की जो वो मदद करते थे उनकी लड़ाई लड़ते थे वो रास्ता मेरे लिये छोड़ गये हैं।हम गरीबों को लामबंद करके उनकी मदद करेंगे।उमर ने कहाकि कतर, दुबई,मारीसस,सिंगापुर,
अमेरिका,इंग्लैंड से लोग काल कर रहे हैं।जो गरीब जनता है वो लगातार आ रही है।उमर ने कहाकि उनके जनाजे ने मीडिया के प्रोपेगंडा का भी जनाजा निकाल दिया।उमर अंसारी ने कहाकि मेरे पिता कोई कुछ कहे गरीबों के रहनुमा थे।वो कभी ढाल बनकर खड़े रहे तो कभी तलवार बनकर लड़े।अपनी माँ आफसा अंसारी के सवाल पर उमर अंसारी ने कहाकि मेरी वकील से बात हुई है और उम्मीद करते हैं कि जल्द उनको कानूनी रेमेडी मिलेगी।उमर ने कहाकि कानूनी रूप से हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे।मुख्तार पर बोलते हुये उमर ने कहाकि उनको जब पंजाब से बांदा की जेल लाया गया वहां के जेल की क्यारीयों में कोई फूल नहीं बचा था उनके ऊपर फूलो की वर्षा हुई थी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers