To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर/जखनिया : पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा गोवंशों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अंतर्जनपदीय गो तस्करो को पकड़ने में बहरियाबाद पुलिस को सफलता मिली बहरियाबाद थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद को मुखबिर की सूचना पर प्यारेपुर चट्टी के पास से एक चार पहिया वाहन में वध के लिए तीन राशि गोवंश बिहार ले जा रहे थे कि वे पकड़े गए पकड़े गए अभियुक्तो में कृष्ण चंद्र चंद्रन पुत्र रामहर्ष चंद्रन 42 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मणगढ़ थाना बलुआ चंदौली एवं राकेश पांडे पुत्र रामविलास पांडे 27 वर्ष निवासी ग्राम महुरा प्रकाशपुर थाना धीना चंदौली इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से 315 बोर का एक अदद तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि ये गांव से औने पौने दामों में गोवंशों को खरीद कर बिहार ले जाकर वध कर गौ मांस की बिक्री अच्छे दामों में करके पैसे आपस में बांट लेते थे अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा साथ रखा था इसके विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 30/24 धारा 3/5ए ,5बी, गोवध अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियमित पंजीकृत करके चालान कर दिया गया थानाध्यक्ष के साथ कांस्टेबल आदर्श यादव कांस्टेबल अवनीश पटेल कांस्टेबल प्रसाद प्रशांत पांडे रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers