To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
"ज़ात न पुछे पात न पूछे, न पूछेगा तेरा धर्मा"
"रब तेरा पूछेगा तुझसे ओ बंदे क्या था तेरा कर्मा"
गाजीपुर : दादा डॉक्टर मुख़्तार अहमद अंसारी (स्वतंत्रता सेनानी) जिनके नाम से दिल्ली के दरिया गंज इलाक़े में रोड भी है जिसका नाम है "अंसारी रोड"। नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को नौशेरा में 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाज़ा गया। मुख़्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी गाजीपुर में अपनी साफ सुधरी छवि के साथ राजनीति में सक्रिय रहे। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख़्तार अंसारी के चाचा लगते हैं। मुख़्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग का इंटरनेशनल खिलाड़ी है। दुनिया के टॉप टेन शूटरों में शुमार अब्बास न सिर्फ नेशनल चैंपियन रह चुका है। बल्कि दुनिया भर में कई पदक जीतकर देश का नाम रौशन कर चुका है। ओडिशा के गवर्नर रहे शौकतुल्लाह अंसारी, जस्टिस आसिफ अंसारी भी परिवार के ही सदस्य हैं। परंतु इस सबके बीच बड़ी हक़ीक़त यही है भी है कि ख़ुद मुख़्तार अंसारी एक अपराधिक छवि वाले इंसान थे। कौन किसका क्या है या क्या था इससे दुनिया में कोई फ़र्क नहीं पड़ता शायद इसलिए ही कहते हैं ।"इंसान का अपना कर्म ही अपनी पहचान है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers