हत्या के मामले में वांछित जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार

By: Sivprkash Pandey
Mar 27, 2024
237

गाजीपुर/जखनिया : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर वांछित जिला बदर अभियुक्त गण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार सैदपुर के निर्देशन में  बहरियाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 3 गाजीपुर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 403/14 धारा 302 में वांछित अभियुक्त अलीमुद्दीन पुत्र स्व मोहम्मद मुंशी के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था जिसकी तलाश बहरियाबाद पुलिस कर रही थी जिसे मंगलवार की रात 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर हुसैनपुर मोड से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास पॉइंट 315 बोर का एक अदद अवैध तमंचा एवं एक अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ इस बारे में थानाध्यक्ष बहरियाबाद भूपेंद्र निषाद ने कहा कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है अपनी सुरक्षा के लिए वह अवैध तमंचा रखता था जिसे आज मुकदमा अपराध संख्या 29/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए एवं पूर्व के वारंट में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ कॉन्स्टेबल अखिलेश पाल कांस्टेबल अविनाश पटेल महिला कांस्टेबल नीतू यादव रही।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?