जनपद के विभिन्न निर्मित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया

By: Izhar
Mar 23, 2024
240

गाजीपुर  : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज जनपद के विभिन्न निर्मित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सड़कों की खुदाई करवाकर गुणवत्ता व फीता से नापकर सड़कों की लम्बाई व चौड़ाई की स्थिति की जानकारी ली। मौके पर अधीशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे। 

जिलाधिकारी ने जनपद तहसील सैदपुर अन्तर्गत वीरसिंह चौराहा से दक्षिण तरफ ईनामीपुर गॉव होते हुए 02 किमी तक। हंसराजपुर जयरामपुर पी डब्ल्यू डी मार्ग से खतीरपुर पिच रोड तक वाया जंगीपुर रजवाहा नहर की पटरी सम्पर्क मार्ग कुल 05 किमी। अलावलपुर बडे़सर से सागर पर यादव बस्ती होकर राम दरश यादव के डेरा तक सम्पर्क मार्ग कुल 1.10 किमी मार्ग। मौजा कटसर ग्राम बंधई विकास खण्ड बाराचवर मे मुख्य मार्ग से मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग कुल 01 किमी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खराब व जर्जर हुए सड़को का मरम्मत कराते कराने का निर्देश दिया। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?