बिहार से लगे बॉर्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 23, 2024
240

गाजीपुर : 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बार्डर एरिया में सुरक्षा तथा सतर्कता को लेकर एसपी ओमवीर सिंह और एसपी देहात बलवंत ने गुरूवार की रात बिहार से लगे बॉर्डर पर स्थित जनपद की विभिन्न थाना क्षेत्र की पिकेट ड्यूटी को चेक किया। इस दौरान एसपी ने उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर स्थित देवढ़ी पिकेट/बैरियर, कर्महरी पिकेट/बैरियर ड्यूटी थाना जमानियां और पिकेट ताजपुर कुर्राह थाना दिलदारनगर को चेक किया। वहां ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बैरियर से आने जाने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी अवैध/संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सतर्कता पूर्वक चेकिंग करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?