आयुष्मान योजना के लिए शिक्षक होंगे प्रशिक्षितरू,डायट में चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

By: Izhar
Mar 21, 2024
343

डायट प्राचार्य एवम सीएमओ के निर्देशन में जनपद के 48 प्रशिक्षक प्रशिक्षित 

गाजीपुर : आयुष्मान भारत- स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम (स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अंतर्गत स्कूली बच्चों- किशोरों में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कल्याण संबंधी जागरूकता पैदा करने और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में 18 से 21 मार्च तक मुख्य चिकित्साधिकारी  देश दीपक पाल एवम उपशिक्षा निदेशक उदयभान के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डा. मनोज कुमार सिंह  ने कहा- स्कूलों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता होना जरूरी है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत आप सभी इस संदेश को पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों तक पहुंचाएं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियां विद्यार्थियों से साझा करेंगे। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सभी ब्लॉक से तीन तीन कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रशिक्षक एसीएमओ डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि   बच्चों के समग्र शैक्षणिक विकास में स्वास्थ्य एवं पोषण की सकारात्मक भूमिका जरूरी है। इसी के मद्देनजर आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया गया है। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों-किशोरों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा करना तथा विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। प्रशिक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों एक महिला व एक पुरुष को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर के रूप में नामित किया जाएगा। उन्हें स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर हर सप्ताह एक घंटे रोचक गतिविधियों के माध्यम से सत्र आयोजित करेंगे। प्रत्येक कक्षा से दो नामित छात्र इन स्वास्थ्य संवर्धन संदेशों को समाज तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर के रूप में कार्य करेंगे। संचालनडायट प्रवक्ता डॉ हरिओम यादव ने किया । इस अवसर पर एचईओ सुभाष यादव , एआरपी राजेश , सचिनांद पाडेय ,अभिषेक , सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे ।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?