मंत्री अनिल राजभर ने घायलो से जिला अस्पताल मे मिलकर जाना हाल

By: Izhar
Mar 11, 2024
212

गाजीपुर : जनपद मऊ के ग्राम खिरियां से बस द्वारा एक बारात महाहर धाम मन्दिर जा रही थी। मन्दिर से लगभग दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर ही बस हाई टेंशन तार की चपेट मे आ जाने के कारण बस मे आग लग गयी तथा बस मे बैठे 05 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया गया तथा  06 लोगो की हालत गम्भीर  होने पर उपचार हेतु  मेडिकल कालेज गोराबाजार मे भर्ती कराया गया। 

मा0 मुख्य मंत्री जी के निर्देश पर  पहुचे मा0 मंत्री अनिल राजभर ने घायलो से जिला अस्पताल मे मिलकर उनका हाल जाना तत्पश्चात घटना स्थल पर पहुचकर  मृतक एंव घायलो के प्रति संवेदना व्यक्त करते कहा कि मा0 मुख्य मंत्री जी को इस दुर्घटना का संज्ञान होने पर तत्काल  उन्होने मृतको एवं घायलो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनो को 05-05 लाख एवं घायलो को पचास हजार की आर्थिक सहायकता के साथ निःशुल्क उपचार का निर्देश दिया।  मौके पर  मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा, डी आई जी ओम प्रकाश सिह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी पहुचकर मृतको एवं घायलो व्यक्तियों के संवेदना व्यक्त की। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?