ट्रेनों के ठहराओं की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

By: Izhar
Mar 08, 2024
272

सेवराई/गाजीपुर  : हावड़ा दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराओं की मांग को लेकर आज गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि आय के दृष्टिकोण से बेहतर होने के बावजूद आज तक भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया। जिससे आसपास के करीब 40 गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब हो कि कोरोना काल से पूर्व भदौरा रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, पंजाब मेल/एक्सप्रेस और पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। जिसे कोरोना काल के दौरान संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बंद कर दिया गया। लेकिन कोरोना कल खत्म होने के बावजूद आज तक भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं किया गया कई बार पत्रक देने और मांग करने के वावजूद स्थिति जस की तस बनी रही। विगत माह 26 जनवरी को पत्रक देते हुए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था।

बावजूद इसके आज तक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की दिशा में कोई पहल न किए जाने से आक्रोशित लोगों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगो ने कहा कि जब तक हमें हमारी ट्रेनों का ठहराव नहीं मिल जाता तब तक हम यह धरना समाप्त नहीं करेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?