पीडीए समाज की मज़बूत आवाज़ थे शफीकुर रहमान बर्क:-राकेश मौर्या

By: Mohd Haroon
Feb 28, 2024
378

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री, संभल से सांसद डा. शफीकुर रहमान बर्क के आकस्मिक निधन पर सपा के ज़िला कार्यालय पर दिन में 2 बजे  जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने सांसद स्व. शफीकुर रहमान बर्क के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा दुख व्यक्त किया।शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने नम आंखों से कहा कि शफीकुर रहमान बर्क के निधन से मर्माहत और दुखी हूं, बर्क साहब का निधन पार्टी के लिए पीडीए समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि बर्क साहब और उनका परिवार समाज और दल के प्रति कितना निष्ठावान है की खुद गंभीर रूप से बीमार है ऐसे में राज्यसभा के चुनाव में उनके पौत्र ने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से किया।इससे हम सभी समाजवादियों को सीख लेनी चाहिए।उपस्थित सपा जनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बर्कसाहब के निधन को देश की बड़ी क्षति बताया।

शोक सभा में वरिष्ठ नेता हिसामुद्दीन शाह, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, ऋषि यादव ,लाल मोहम्मद राइनी, रुखसार अहमद, गुड्डू सोनकर आदि ने संबोधित करते हुए गहरा दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रभाकर मौर्य,अनवारूल हक गुड्डू, शहनवाज़ खान शेखू, जयप्रकाश यादव प्रिंसू, अरशद कुरैशी, कमाल आज़मी, बन्ने भाई चेयरमैन, राहुल त्रिपाठी, शबनम नाज़, इरशाद मंसूरी, कमालुद्दीन अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, भानु मौर्य, अजय मौर्य, फिरोज़ पप्पू, विकास यादव, अमजद अंसारी, हफीज़ शाह, विकास सोनकर, मौलाना मोहम्मद आज़ाद, सरताज बेगम, अभिषेक कुमार यादव, आदित्य नारायण सोनकर सहित अन्य सपा जनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया।शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।शोक सभा का संचालन आरिफ हबीब ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?