रामदास कदम कथित टिप्पणी पर महिला आयोग ने जारी किया नोटिस आठ दिन में मागा जबाब

By: Izhar
Sep 07, 2018
342

मुंबई : महाराष्ट्र प्रदेश महिला आयोग ने भारतीय जनता पार्टी विधायक राम कदम को उनकी उस कथित टिप्पणी पर नोटिस जारी कर आठ दिन में जवाब मांगा है। गौरतलब है कि कदम ने युवाओं से कहा था कि अगर उनकी पसंद की लड़की उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं करती तब वह उसका ‘अपहरण’ कर लेते। हालांकि, विधायक ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर गुरूवार को माफी मांगी है।

यह टिप्पणी उन्होंने सोमवार रात अपने उपनगरीय घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में ‘दही हांडी’ कार्यक्रम के दौरान की थी। प्रदेश महिला आयोग ने विधायक की टिप्पणी को लेकर विभिन्न रिपोर्टो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को नोटिस जारी किया था। आयोग की अध्यक्ष विजया रत्नाकर ने बताया, ‘हमने कदम को नोटिस जारी किया है और आठ दिन की अवधि के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है।’ वहीं, कदम ने अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है जिससे ‘महिलाओं की भावनाएं आहत’ हुई हैं। माफी के संबंध में उन्होंने मराठी में ट्वीट किया है।

उधर, बीजेपी की केंद्र और प्रदेश में गठबंधन सहयोगी शिवसेना और महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने कदम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और उनकी तुलना रावण से की है। विपक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो यह मामला प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के दौरान उठाया जायेगा। हालांकि, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि विधायक द्वारा माफी मांगे जाने के बाद मामला समाप्त हो गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?