बारा गांव में चेतक प्रतियोगिता का आयोजन

By: Izhar
Feb 19, 2024
285

बारा/ गाजीपुर : सेवराई तहसील के बारा गांव में स्व. बदरुद्दीन खान के स्मृति में चेतक प्रतियोगिता 20 फरवरी (मंगलवार)को आयोजन किया गया है। इसका आशय की जानकारी आयोजक दिलशाद वारिस खान उर्फ कल्लू खान ने दी। बताया कि चेतक प्रतियोगिता का आयोजन बारा गांव के पूरब तरफ फील्ड पर 20 फरवरी मंगलवार दिन में 12 बजे से किया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?