To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सर्प दंश प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन गाजीपुर के अर्न्तगत ब्लॉकवार आशा का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आई0डी0एस0पी0 कार्यालय के सहयोग से मुख्य चिकित्साधिकारी के कुशल निर्देशन में दिनांक 13-02-2024 से 17-02-2024 तक कराया जाना है। जिसमें प्रशिक्षण का आज दिनांक 14-2-2024 का दूसरा दिन रहा, जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में सामुदायिक केन्द्र के अधिकारी (सी0एच0ओ0) शालिनी सुभाकरपुर (पारा) रितु सिंह सुभाकरपुर (बयपुर) देवकली एवं अशोक कुमार राय आपदा विषेशज्ञ गाजीपुर के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया एवं सर्प दंश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके उपरान्त सर्प दंश का प्रचार-प्रसार का बुकलेट के माध्यम से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर डा0 जे0एन0सिंह डी0एस0ओ0 आई0डी0एस0पी0ॉ डा0 मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारीॉ मनोज कुमार जिला मलेरिया अधिकारीॉ डा0 शाहबाज अली खान जिला ऐपिडेमियोलाजिस्ट राधेश्म यादव डाटा मैनेजर आई0डी0एस0पी0 सोमारू कुमार (डाटा इन्ट्री आपरेटर) अजय कुमार (डाटा इन्ट्री आपरेटर) आदि उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers