यूनानी बनाम आयुर्वेद डॉक्टर टीम के बीच हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता रही आयुर्वेदिक टीम

By: Mohd Haroon
Feb 14, 2024
464

जौनपुर : शहर के मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के मैदान में आज एक टूर्नामेंट यूनानी चिकित्सक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों के बीच में खेला गया ,यूनानी टीम के कैप्टन रहे डॉक्टर हस्सान महमूद ने बताया कि वर्ल्ड यूनानी डे के मौके पर यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट आयोजित करने का मकसद यूनानी और आयुर्वेदिक दवाइयो और चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी था, टूर्नामेंट में पहली पारी में खेलते हुए यूनानी टीम ने 180 रन बनाए वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम ने 8 विकेट पर 180 रन के लक्ष्य को भेद दिया और विजेता रही इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ खालिक अफजल, डॉ काशिफ डॉ समीम,डॉ शारिक,हिजामुद्दीन डॉ ओसामा,डॉक्टर आनंद मौर्य, डॉ र्शी नवाज,डॉ शाहनवाज अंसारी, आदि चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने टूर्नामेंट में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?