जिलाधिकारी ने तालाब के सुन्दरीकरण कार्य हेतु स्थलीय निरीक्षण किया

By: Izhar
Feb 09, 2024
161

गाजीपुर :  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज गोराबाजार पी जी कालेज क्षेत्र अन्तर्गत  तालाब के सुन्दरीकरण कार्य हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने तालाब के इर्द गीर्द डम्प किये गये जल कुम्भी व झाड़ियो एवं बनाये गये पैदल पथ की साफ-सफाई का निर्देश देते हुए वहां  लोगो को बैठने हेतु ब्रेन्च व प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त तालाब के अपशिष्ट पानी की निकासी हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन एवं विस्तृत डी पी आर तैयार करने हेतु अधीशासी अभियन्ता देवकली पंम्प नहर कैनाल को निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, प्रबन्धक पी जी कालेज अजीत सिंह, प्रधानाचार्य पी जी कालेज डा0 राधवेन्द , अधीशासी अभियन्ता देवकली पंम्प नहर कैनाल राजेन्द्र प्रसाद एवं अधिकारी उपस्थित थे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?