To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जखनिया/गाजीपुर : गाजीपुर लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा का जखनिया मंडल प्रथम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राम सचिवालय जखनिया पर बैठक किया। उक्त अवसर पर आर पी कुशवाहा ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संगठन ने ठाना है कि इस बार उत्तर प्रदेश की समस्त 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी विजयी हो और पूरे देश में एनडीए 400 से पार के आंकड़े को छुए इसके लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता को आज से ही कमर कस लेनी होगी। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेकों जन कल्याण के कार्य किए हैं और उनके नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आज विकास कर रहा है। उन्होंने कहा पूरे देश में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा होगा जहां शोषित, वंचित, गरीब, किसान, नौजवान, माताओ, बहनों व सर्व समाज के लिए मोदी सरकार की योजनाएं न पहुंची हो। यह सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है और आने वाले समय में हर गांव शहर की तर्ज पर विकस होगा, 2047 तक भारत विकसित होगा इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं को गाजीपुर की सीट किसी भी हालत में जीतनी है सरकार की योजनाओं से जन-जन को अवगत कराना है और मोदी जी के नेतृत्व में पुनः देश में भाजपा की सरकार बनाना है। लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा जखनिया ऊर्जावान क्षेत्र है, यहां के कार्यकर्ताओं को जखनिया विधानसभा फतह करना है। सबको पार्टी का काम पूरा मनोयोग से करना है प्रत्याशी चाहे जो भी आए ना हो कोई चूक ना हो कोई भूल अपना प्रत्याशी कमल का फूल के साथ इस बार गाजीपुर लोकसभा को जीतना है। इस मौके पर जखनिया विधानसभा प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, अवधेषश यति, उमाशंकर यादव, अशोक गुप्ता, मनोज यादव, पीयूष सिंह, राजेश सोनकर, रुद्र प्रताप सिंह, संतोष कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, नंदलाल प्रजापति, दानिश वरा, बंटी गुप्ता, सुदामा यादव, अजय विक्रम सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर व संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers