ड्राइवरी लाइसेंस के नाम पर आम आदमी से हजारों की वसूली

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 04, 2024
123

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : गाजीपुर वायरल विडियो ने पूरे एआरटीओं विभाग में हड़कंप मचा दिया है। आप को बता दें।कि वायरल विडियो एआरटीओं कार्यालय का बताया जा रहा है जहां पर ड्राइवरी लाइसेंस के नाम पर दलालों द्वारा विभागीय लोगों के नाम पर लाइसेंस पर 4 हजार से 5 हजार लिया जा रहा है, तो वीडियो में दलाल बता रहा है कि कमीशन एआरटीओं विभाग में देना पढ़ता है, जहां पर विडियो साफ तौर देखा जा सकता है विडियो में दलाल द्वारा यह भी बताया जा रहा है की यह पैसा सभी विभागीय लोगों को देना पड़ता । इससे पहले भी एआरटीओं कार्यालय चर्चाओ का बना रहा है आरटीओ कार्यालय में एसडीएम ने कुछ दिन पहले दलालों को लेकर छापा मारा था जिसमें सभी दलाल मौका देखकर भाग निकले थे फिलहाल इस मामले के शिकायत एआरटीओं सौम्या पांडे से करने के बाद उन्होंने बताया है कि शीघ्र ही मामले की जांच कर  उचीत कर कार्रवाई करूंगी।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?