जनता की सेवा में हरवक्त रहूंगा खड़ा- डा. ओमकार राय

By: Tanveer
Jan 27, 2024
247


गाजीपुर। ढ़ढ़नी स्थित एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम में शनिवार को भाग लेने आये मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव डा. ओमकार राय ने अपने सम्बोधन मेें कहा कि यहा के युवाओ में गजब की उर्जा है जिस क्षेत्र से अपनी प्रतिभा को बढ़ाना चाहते है बखुबी बढ़ाते है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल क्षेत्र हो, चाहे सेना मेें हो। उन्होने कहा कि युवा ही देश की शक्ति है वह देश की दिशा और दशा को बदल सकते है। शिक्षा एक ऐसी विद्या है जिसके बिना उत्थान सम्भव नही है। शिक्षा के बदौलत ही समाज को नयी धारा दी जा सकती है। उन्होने ने युवाओ से अपेक्षा की कि वह अपनी प्रतिभा के बदौलत अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रौशन करते रहे। उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मै भी एबीवीपी संगठन से जुड़ा हुं समाज सेवा करना मेरी प्राथमिकता रही है। अगर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मुझे टिकट मिलता है तो मैं जनता की सेवा में हर वक्त, हर समय खड़ा रहुंगा। अन्त में विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कृपाशंकर राय, उदयशंकर राय, साधू राम, विनित सिंह, संजय तिवारी, जयशंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?