To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुनाई दी देश प्रेम की गूंज
सेवराई/गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव स्थित क्यूईसी स्कूल में राष्ट्रीय पर्व 75 वें गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस का शुभारंभ बसपा नेता परवेज खान और अध्यापक, अध्यापिकाओं द्वारा ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालय में समारोह में बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, जिसमें देश प्रेम की गूंज चारों ओर सुनाई दी। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपने देश की बहुमूल्य संस्कृति की अनूठी छवि प्रस्तुत कर सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा मेरा देश रंगीला और मेरा देश मेरा मुल्क आदि देश भक्ति गानों पर संगीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुति भी पेश की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति भाषण भी दिया।जिसने विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि परवेज खान ने कहा कि देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया।हमारे संविधान को बनाने में दो साल 11महीने 18 दिन लगे थे।हम इस मुल्क में पैदा हुए और यहीं पले बढ़े हैं। इस मुल्क से हमें बहुत मुहब्बत है।छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के छात्र कल देश का भविष्य हैं। शिक्षित होकर ही देश की खिदमत की जा सकती है।
स्कूल अध्यापक तौशिफ गोया ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन परिश्रम और संघर्ष के बाद आज हमसब आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। हमें देश की आजादी को अक्षुण्ण रखते हुए एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। मैं अपने छात्र छात्राओं से यह कहना चाहता हूं कि वह अपने देश के अच्छे नागरिक बनकर अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे। कार्यक्रम का समापन सभी को आभार प्रेषित कर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers