मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

By: Izhar
Jan 26, 2024
364


सेवराई /गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र में उसिया गांव के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल उसिया में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सेवराई तहसील के उसिया गांव में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल के  प्रांगण में झंडा फहराया गया। इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही  बन रहा था।मदरसे के प्रबंधक हाजी नवाब खां ने झंडा फहराया । जिसमें बच्चों ने जोश व खरोश के साथ कौमी तराने पेश किए ।देश कि संविधान लिखनें वालों को याद किया। बच्चों ने राष्ट्रीय गीत के साथ राष्ट्रीय गान गाया। मदरसा के प्रधानाचार्य हज़रत मुफ्ती वसीम मिस्बाही ने कहा कि देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। उन्होंने ने कहा कि हम इस मुल्क में पैदा हुए और यहीं पले बढ़े हैं। इस मुल्क से हमें बहुत मुहब्बत है।छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के छात्र कल देश का भविष्य हैं। शिक्षित होकर ही देश की खिदमत की जा सकती है। मदरसा सालों से देश की खिदमत कर रहा है। इस दौरान मदरसे ने देश की खिदमत के लिए बहुत से आलिम , हाफिज,व कारी दिए हैं।सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल में आयोजित झंडारोहण के कार्यक्रम में बच्चों के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस मौके पर अध्यापक ,कारी परवेज खां,कारी शाकिर अशरफी, मौलाना तौसीफ़, मौलाना राहत हुसैन, हाजी शाहजहां खां ,वसीम खां, हाजी सरफराज खां, मास्टर फारूक आदि लोग उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?