फुटबॉल खिलाड़ी विकास गुप्ता का खेलो इंडिया यूथ गेम में चयन,क्षेत्र में हर्ष का माहौल

By: Izhar
Jan 24, 2024
27

सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवल गांव निवासी फुटबॉल खिलाड़ी विकास गुप्ता का खेलो इंडिया यूथ गेम में चयन होने से क्षेत्र  में हर्ष का माहौल है। विकास गुप्ता उत्तर प्रदेश टीम के तरफ से खेलते तमिलनाडु में आयोजन होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम में हिस्सा लेंगे।

देवल गांव निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता शुरू से ही फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। गांव के ही फील्ड पर इन्होंने एक से बढ़कर एक मैच खेल कर कई ग्रामीण प्रतियोगिताओं में टीम को जीत दर्ज कराई है। मध्यवर्ग के परिवार से जुड़े विकास संसाधनों के अभाव में पले बढ़े हैं। विकास ने बताया कि उत्तर प्रदेश के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम फैजाबाद में खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी जिसमें इन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश टीम में अपना सिलेक्शन पाया। अब यह उत्तर प्रदेश टीम के तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम में हिस्सा लेंगे उनके इस चैन से क्षेत्र वीडियो में हर्ष व्याप्त है चयन की सूचना मिलते ही उनके मित्र व स्वजनों में उत्साह का माहौल है। वही उनके पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पुत्र के इस उपलब्धि पर उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है और वह बहुत ज्यादा गदगद है। कहां की हमारे ग्रामीण अंचलों में भी खिलाड़ियों में खेल की प्रतिभा भरी हुई है बस जरूरत है तो उसे सही दिशा देने की। अगर ग्रामीण खिलाड़ियों को भी अच्छे संसाधन और कोच की देखरेख में अभ्यास कराया जाए तो निश्चित तौर पर यह देश-प्रदेश स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे और देश के लिए एक उपलब्धि साबित करेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?