To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी से प्रारंभ राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन समारोह केंद्र कार्यालय पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सरोज कुमार राय प्रख्यात समाजसेवी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युग पुरुष थे। उनका भारत में जन्म होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को विश्व पटल पर प्रतिस्थापित किया। उनका व्यक्तित्व व कृतित्व युगों युगों तक भारत को शक्ति प्रदान करता रहेगा। उन्होंने युवाओं को स्वामी जी के पद चिन्हों पर चलने की अपील किया। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश को आगे ले जाने के तमाम विचार आज भी प्रासंगिक है,उनमें से उठो जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। इस एक विचार का अनुसरण आज का युवा कर ले तो उसके व्यक्तिगत जीवन में बदलाव तो आएगा ही साथ ही साथ देश को आगे ले जाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस अवसर पर एनवाईवी सुबोध कनौजिया, खुशबू वर्मा, राजीव, प्रियंका, अमित, हर्षवर्धन ,अंगद ,पूनम, चंदन पटेल, राबिन राव, ललन प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। सभी के प्रति रामाधार यादव खेल प्रशिक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers