189 छात्रों को मिला स्मार्टफोन

By: Sivprkash Pandey
Jan 20, 2024
233


गाजीपुर : सादात कृष्ण सुदामा महाविद्यालय मरदापुर सादात कैंपस में द्वारा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा संचालित 189 छात्रों को मिला स्मार्टफोन बी एस सी और बी ए के छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल युग से जोड़ने वाली सबसे प्रभावशाली तरीक़ा स्मार्ट फ़ोन देकर किया जा रहा है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजेंदर राय भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया उन्होंने डिजिटल होने के फायदे और छात्र हित में पढ़ाई का लाभ बताया  उन्होंने छात्रों हित में अनेकों बातें कही, कृष्ण सुदामा ग्रुप  ऑफ इंस्टीट्यूशन के  चेयरमैन  डॉ विजय यादव जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देश को डिजिटल करने के संकल्प को पूरा कर पूरे देश में डिजिटल क्रान्ति ला दी है, 22 जनवरी को राममन्दिर उद्घाटन को लेकर हर्ष वक्त किया और कहा कि देश में राम राज्य चल रहा है सब तरफ़ राममंदिर और माननीय प्रधान मंत्री की की जय जयकार हो रही है कार्यक्रम का संचालन डॉ रामअवध यादव प्रसाशनिक अधिकारी कृष्ण सुदामा ग्रुप ने किया और साथ ई0 दिलीप राठौर,प्रदीप तिवारी सुभम यादवलेकपाल  अरविंद कुमार महेंद्र प्रताप सिंह कांगो मनोज यादव दीपक आदि लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?