हमारी संस्कृति हमारी पहचान

By: Izhar
Jan 19, 2024
158

गाजीपुर : उ0 प्र0 पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले संस्कृति उत्सव- 2023 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गायन, वादन, नृत्य में जनपद में प्रतिभाग करने वाले चयनित प्रतिभागियों द्वारा आज दिनांक 19 जनवरी, 2024 को मण्डलीय स्तर प्रतियोगिता उत्सव-2023 में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर 06 प्रतिभागियों द्वारा कत्थक, सुगम संगीत, नाट्य गीत वादन, नृत्य कार्यक्रम किया गया जिसमें मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता महेश सिंह यादव लोक गायन में, शांभवी उपाध्याय सुगम संगीत में एवं तृतीय विजेता भूमि कुमारी कत्क्षक में एवं राकेश कुमार सुगम संगीत में रहे जिन्हे संस्कृति विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिब्या तिवारी पर्यटन अधिकारी जनपद गाजीपुर से उपस्थित रही। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?