बारा ने महेंद्र को 1-0 से हराकर फाइनल में

By: Izhar
Jan 17, 2024
286


सेवराई/गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के पूर्वी खेल मैदान में बारा फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बारा ने महेंद्र को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। 


बारा गांव के पूर्वी खेल मैदान में बारा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बारा और महेंद्र के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी वजीर खान (बालादेवा बिहार) ने फिता काटकर और गेंद को किक मारकर मैंच का शुरुआत हुआ। मैंच के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए गेंद पर जुझते रहे लेकिन गोल नहीं कर सकते। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान दूसरे हांफ में बारा के खिलाड़ी अली अहमद पिन्टू ने गोल दाग कर अपनी टिम को बढ़त दिला दी।यह बढ़त मैच समाप्त होने तक बनी रही। इस तरह  बारा ने महेंद्र को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मंडल के द्वारा बारा की टीम को विजय घोषित करते हुए मुख्य अतिथि के द्वारा मैन ऑफ द मैच महेंद्र टिम के आसिफ अली को दिया गया। इस मौके पर ऐहसान  ,अयुब , शफकत , अमजद खान, अजहर खान, वकील खान,तौसीफ़ खान शादाब, तबरेज खान,शेरू , वसीम, अशरफ गनी ,फैसू, मोनू, जमाल, एहतेशाम, सलाहु आदि लोग उपस्थित रहे।

कल (बृहस्पतिवार) का फाइनल मैच 2:30  बारा और कुर्रा के बीच खेला जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?