लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड परिसर में गुरुवार को निःशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन

By: Tanveer
Jan 11, 2024
332


गाजीपुर। स्थानीय लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड परिसर में गुरुवार को निःशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जो सामाजिक सहभगिता के कड़ी में आयोजित था।इसमें ग्रामसभा रामपुर बन्तरा,अतरसुवा, देवसिहां, श्रीगंज, धुवार्जुन, रेवसा, सिहोरी, शिकारपुर  के ग्रामप्रधानों व प्रतिनिधियों को 50-50 कम्बल अपने गांव के गरीब व निसहाय  लोगो को वितरण हेतु दिया गया। इसी क्रम में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अन्य गरीब तथा असहाय तबके के  जो लोग सीधे कैम्पस में पहुंचे उन्हें  कोविड नियमों का सतर्कता से अनुपालन करते हुए कम्बल वितरित किया गया। इस प्रकार करीब 450 लोगो को कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर कम्पनी के वरिष्ठ प्रबन्धक (कार्मिक) आनन्द कुमार राय ने कहा कि लॉर्ड्स डिस्टिलरी नदगंज सामाजिक सहभगिता के तहत स्थानीय शिक्षा व पर्यावरण क्षेत्र तथा गरीबो के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय समय पर  आयोजित करके लाभ पहुंचाने का काम करती रहती है। इस अवसर पर लार्ड्स डिस्टलरी के महा प्रबंधक मनोज कुमार पाठक, सतीश कुमार, अमित कश्यप, जी.सी. रथ, धनंजय राय तथा दीनदयाल गुप्ता सहित अन्य फैक्ट्री के कर्मचारी उपस्थित रहे।कम्बल प्राप्त करने वाले ग्रामप्रधान व प्रतिनिधियों में मुन्ना यादव,राजेंद्र बिंद, जोखू पासी, गुड्डू बिंद, सोनू बिंद, अंकुर सिंह आदि ग्रामप्रधान रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?