To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : भदौरा ब्लॉक अन्तर्गत पथरा गांव बिना नाला निर्माण करायें हुए 15 लाख रुपये के घोटाले के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की। मामले में दोषी बीडीओ गिरीश चंद सिंह, संबंधित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी ब्लाक प्रमुख के पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सेवराई तहसील के भदौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पथरा में बबलू सिंह के घर से शिव मंदिर तक नाला निर्माण और शिव मंदिर से पानी टंकी तक नाला मरम्मत कार्य व नव निर्माण कार्य कराया जाना था। आरोप है कि बीडीओ ने ब्लाक प्रमुख से मिलीभगत कर बिना कोई कार्य कराए ही क्षेत्र पंचायत निधि से करीब 15 लाख रुपये निकाल लिये। जिसकी जांच 18 दिसंवर को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य और जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने की थी। जांच में दोनों कार्य मौके पर होना नहीं पाया गया। खंड विकास अधिकारी से दोनों कार्यों की पत्रावली अभिलेख मांगी गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सका। जबकि जांच में यह बात सामने आई कि दो बार में क्रमशः सात लाख 45 हजार 895 रुपये और सात लाख 57 हजार 577 रुपये का भुगतान फर्म राज ट्रेडर्स को किया गया है। इस पर 20 दिसंबर को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। जिस पर गहमर कोतवाली में सपा ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान, बीडीओ गिरीश चंद्र सिंह और फर्म मेसर्स राज टेडर्स के प्रोपराइटर तबरेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इधर आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गए। मामले में जांच में जुटी पुलिस आरोपियों से जुड़े साक्ष्य एकत्र की। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए उनको खोजनीन कर रही थी, जो मोमाइल बंदकर फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस ने आरोपी बीडीओ, ठेकेदार को गिरफ्तार कर ली है। साथ ही इनके साथ मौके पर मिले ब्लाक प्रमुख के पति औरंगजेब को भी हिरासत में ले लिया है।इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ को जा रही है, जिनकी संलिप्तता होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers