To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब, सभागार में बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में हॉट कुक्ड के सचांलन की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि को-लोकेटेड केन्द्रों पर शत-प्रतिशत भोजन विद्यालय में बनाया जाय। जिन केन्द्रों पर खाना बनाया जा रहा है वहाँ 03-06 वर्ष के बच्चों की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर गरम भोजन दिया जाय तथा उसका नियमानुसार ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यापन करते हुये हस्ताक्षर किया जाय। बर्तन व्यवस्था की समीक्षा में कम केन्द्रों पर बर्तन व्यवस्था पर जिला पंचायत राज अधिकारी, विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रतिदिन समीक्षा कर बर्तन व्यवस्था 11 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाय। हाट कुक्ड योजना की समीक्षा में यह निर्देश दिया गया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी / मुख्य सेविका द्वारा प्रतिदिन समीक्षा करते हुये 02-02 केन्द्रों की निरीक्षण रिपोर्ट फोटोयुक्त प्राप्त किया जाय तथा क्रास चेकिंग मुख्य सेविका से कराया जाय। हाट कुक्ड के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु निर्धारित प्रारूप के अनुसार ब्लाक स्तरीय टीम बनाते हुये निर्धारित प्रारूप पर समीक्षा की जाय तथा 15 जनवरी से नियमित सत्यापन कराया जाय। जिन केन्द्रों का अवशेष बैंक खाता खुला नहीं है उसे प्रबन्धक, अग्रणी बैंक से सहयोग लेकर खाता 11 जनवरी 2024 तक खोल लिया जाय, जिससे कन्वर्जन कास्ट की व्यवस्था समस्त केन्द्रों पर हो पाये। रजिस्टर क्रय जो ऑगनबाड़ी स्तर से किया जा रहा है उसे तत्काल क्रय करते हुये रजिस्टर पर गरम भोजन व्यवस्था का अंकन किया जाय तथा जबतक रजिस्टर प्राप्त न हो एक अन्य रजिस्टर पर उसका लेखा-जोखा रखा जाय तथा उस पर प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर अनिवार्य रुप से कराया जाय। लर्निंग लैब की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर कार्यपूर्ति करते हुये यथाशीघ्र उद्घाटन कराया जाय। पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों का मोबाइल वेरिफिकेशन का कार्य 10 जनवरी 2024 तक पूर्ण कराया जाय। उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers