परीक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं

By: Izhar
Jan 05, 2024
302

गाजीपुर : डीएलएड/बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर दिनांक 08, 09 व 10 जनवरी 2024 एवं 11,12 व 13 जनवरी 2024 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नकल विहीन,पारदर्शी सुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक , स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवम केंद्र व्यवथापक की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की समय से केंद्र व्यवस्थापक  एवम स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सील बंद प्रश्न पत्र उपलब्ध कराएंगे । परीक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी  । सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तथा केंद्र व्यवस्था  ध्यान रखेंगे की परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाइल फोन पूर्णता वर्जित रहेगा । परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केंद्र व्यवस्थापक डाइट द्वारा निर्धारित वाहन के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में कराएंगे । परीक्षा की सुचिता और शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु द्वितीय सेमेस्टर में लगभग 6200 परीक्षार्थी हेतु कुल कुल 10 सेक्टर तथा  21 परीक्षा केंद्र बनाया गया है और  इन सभी सेंटर पर एक-एक  स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक पर्यवेक्षक लगाए गए । जबकि चतुर्थ  सेमेस्टर में 4500 परीक्षार्थी के लिए 6 सेक्टर तथा 13 परीक्षा केंद्र  बनाए गए हैं। जिसमें सभी केंद्र पर भी एक स्टैटिक  मजिस्ट्रेट एवम एक पर्यवेक्षक लगाए गए हैं । शांतिपूर्ण एवं सुचिता पूर्ण परीक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाए गए । बैठक में उप शिक्षा निदेशक श्री उदयभान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सचल दल गठित किया गया है । कक्ष  निरीक्षक हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  द्वारा शिक्षको को लगाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। परीक्षा की बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टेटिक मजिस्टेट  पर्यवेक्षक ,केंद्र व्यवस्थापक  मौजूद रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?