ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजित अक्षत कलश लेकर पूरे बाजार में किया गया भ्रमण

By: Izhar
Jan 04, 2024
447


राम जन्मभूमि से पूजित अक्षत का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा सैकड़ो घरों में वितरण कर दिया गया निमंत्रण 

घरेलू महिलाओं के द्वारा कलश को तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा करते हुए किया पूजन 

सेवराई/गाजीपुर  : श्री राम जन्मभूमि से पूजित अक्षत का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील मुख्यालय के सैकड़ो घरों में वितरण करते हुए निमंत्रण दिया गया।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए घर-घर पूजित अक्षत से निमंत्रण किया जा रहा है। घर-घर अक्षत बांटने का काम शुरू भी हो चुका है। सैकड़ो कार्यकर्ता अक्षत वितरण अभियान में लगे हैं।अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र के स्थानीय बाजार में घर-घर जाकर पूजित अक्षत का वितरण शुरू किया। साथ ही जिनको प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना है उनके लिए बाकायदा अलग से विशेष आमंत्रण कार्ड आया है। पूजित अक्षत वितरण अभियान के प्रांत संयोजक व विश्व हिंदू परिषद के श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों में उत्साह है। बताया कि सैकड़ो कार्यकर्ता अक्षत वितरण अभियान में लगे हैं। हर गांव में 22 जनवरी को नजदीक के मठ-मंदिर पर अष्ठयाम की तैयारी चल रही है। गौरतलब हो कि राम जानकी मंदिर भदौरा बाजार से ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजित अक्षत कलश लेकर पूरे बाजार में भ्रमण किया गया एवं लोगों को घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं निमंत्रण कार्ड देते हुए उन्हें आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन पर्व पर अपने नजदीक के मंदिर में पांच दिया जलाने का आहवाहन किया गया है। वही कलश भ्रमण के दौरान घरेलू महिलाओं के द्वारा कलश को तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा करते हुए पूजन किया गया।इस मौके पर राजीव जायसवाल, शोभनाथ जायसवाल, मनोज चौरसिया, श्री प्रकाश सिंह, गोविंद जायसवाल, अमित गुप्ता, दीनबंधु दीन्हा, विवेक वर्मा, विशाल, विनय, दीपक, राकेश, संदीप आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?