हमारा समाज काफी टुकड़ों में बट रहा है ..अशरफ अली खान

By: Izhar
Jan 03, 2024
701

सेवराई/ गाजीपुर : हमारा समाज काफी टुकड़ों में बट रहा है और नौजवान खेलकूद से डायवर्ट होकर मोबाइल में ही समय दे रहे हैं। ऐसे में खेल ही वह माध्यम है जिससे लोगो को जोड़ा जा सकता है। फुटबॉल यहां के लोगो के एक तरफ से खून में बसा हुआ है। यहां के लोकल बच्चों को हमको प्रोत्साहित करके खेल के माध्यम से उनको मिनिस्ट्री में लाना और खेल के माध्यम से गवर्नमेंट के जो भी स्कीम आ रही है उसका फायदा उठाने के लिए जॉब के लिए, एवं स्पोर्ट्स लोगों को डिसिप्लिन सीखता है। खेल लोगों को जिंदगी के उसूल सीखता है ग्रुप में कैसे काम करना है यह सिखाता है।

उक्त बातें एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जहांगीरिया स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित हुए राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के स्पॉन्सर रहे तहसील क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी अशरफ अली खान ने कहीं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल के इस प्रतियोगिता के दौरान आसपास के करीब 40 से अधिक गांव के लोग एक साथ बैठकर मैच का न सिर्फ आनंद उठाए बल्कि क्षेत्रीय खिलाड़ियों को भी राज्य स्तर के प्लेटफार्म पर खेलने का मौका मिला है। खेल के दौरान सभी बाहर के निर्णायक मंडल व अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया था। जिससे किसी भी स्तर पर थोड़ी सी भी बेईमानी आदि की गुंजाइश न रहे। आगे भी इस तरह की प्रोग्राम आयोजित करके क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ एक साथ जोड़ा जाएगा बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी भारत सरकार के द्वारा विभिन्न नौकरियों में आवेदन कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि उन्हें भी आगे आकर इस तरह का आयोजन करना चाहिए जिससे क्षेत्र का विकास हो सके और आपस में प्रेम सौहार्द बना रहे कहा कि मिलजुल कर जो काम होता है वह लंबा चलता है तभी क्षेत्र का विकास संभव हो पाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?