शिक्षको ने बीएसए को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर दी, शुभकामनाएं

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2024
280

गाजीपुर : विकास भवन गाजीपुर में नववर्ष के दिन विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. जनपद इकाई गाजीपुर एवं टेट प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर द्वारा संयुक्त रूप से लोकप्रिय बीएसए हेमंत राव को पुष्प गुच्छ व राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी शिक्षकों को बधाई दी। और शिक्षकों से यह अपील किया कि शीतावकाश के पश्चात एक बार पुनः बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही। समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक बच्चों तक पहुंचाकर सभी छात्रों को निपुण बनाकर सरकार की महात्वाकांक्षी योजना निपुण को सबल बनाकर जनपद गाजीपुर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाये।

एसोसिएशन द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अभिषेक कुमार यादव को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर नववर्ष की बधाई दी गयी। कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, प्रणव मिश्र, राजेश्वर चौहान, रामबिलास कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, सुधाकर सिंह, संतशरण गुप्ता, प्रफुल्ल राय, अजय श्रीवास्तव, अंबिका प्रजापति, सुशील गुप्ता, हरवंश दूबे, विश्वासमणि सिंह, ओमप्रकाश सिंह मनीष, प्रदीप दूबे सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी देवकली उदय चंद्र राय एवं खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव भी उपस्थित रहे। दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर एसोसिएशन द्वारा उन्हें भी शुभकामनाएं दी गईं। एसोसिएशन द्वारा बीएसए कार्यालय व लेखा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को भी मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की बधाई दी गयी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?