उसिया और महेंद्र की टीम फाइनल में किया प्रवेश

By: Izhar
Dec 30, 2023
933


सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया मिनी स्टेडियम में जहांगीरिया स्पोटिंग क्लब के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच पखनपुरा और महेंद के बीच खेला गया जिसमें महेंद की टीम ने पखनपुरा को 1-0 हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

पखनपुरा और महेंद के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के पहले हाफ में महेंद ने रोमांचक मुकाबले के दौरान गोल के लिए जूझते रहे। वही दूसरे हाफ मे महेंद टीम के कैफ ने एक गोल दागकर 1-0 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच महेंद के कैफ़ रहे।

दूसरा सेमीफाइनल मैच उसिया और कुर्रा के बीच खेला गया पहले हाफ के मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाए। दूसरा हाफ में भी दोनो टीमो के कोई भी खिलाड़ियो ने कोई गोल नहीं कर सके। फिर निर्णायक मंडल के द्वारा टाई ब्रेकर का निर्णय लिया गया। फिर दोनों ही टीमो ने पांच पांच गोल दाग कर मैच को पुनः बराबरी पर ला दिया। निर्णायक मंडल के द्वारा फिर टाई ब्रेकर कराने का निर्णय लिया गया। जिसने उसिया ने 6-5 से मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मैन ऑफ द मैच उसिया टीम के खिलाड़ी समी रहे जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शमशाद खान, तुफैल खान, नूरू खान, फिरोज खान, जावेद खान, फारूख खान, बाबर खान, फाका खान, जमाल ख़ान, मेराज खान, इम्तियाज खान, असरफ खान आदि मौजूद रहे। आयोजक ग्राम प्रधान उसिया शम्स तबरेज खान उर्फ पिंटू ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।मुख्य रेफरी की भूमिका अयूब साह, सहायक रेफरी राहिल अनवर रहे। मैच पर्यवेक्षक मो इफ्तेखार खाँ एवं संचालन, तौसीफ़ एवं अकरम  ने सयुक्त रूप से किया।

रविवार को फाइनल मैच उसिया और महेंद के बीच दोपहर 12 बजे खेला जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?