अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर खिलाड़ी आदित्य सिंह का सैकड़ो लोगों ने गर्मजोशी और फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

By: Izhar
Dec 28, 2023
327


सेवराई /गाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद आगमन पर कुश्ती खिलाड़ी आदित्य सिंह का भदौरा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ो लोगों ने गर्मजोशी और फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत।

कुश्ती खिलाड़ी आदित्य सिंह ने बताया कि बीते 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक नेपाल के काठमांडू स्थित रंगशाला स्टेडियम में उसे गेम इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें विश्व के कुल 12 देशों ने हिस्सा लिया था। कुश्ती मुकाबले के दौरान यूथ गेम फेडरेशन के तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ी आदित्य सिंह की भिड़ंत भूटान के खिलाड़ी के साथ हुई। तीन-तीन मिनट के दो राउंड गेम के दौरान आदित्य ने भूटान के खिलाड़ी को 2-1, 5-3 से जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। आज उनके जनपद आगमन पर भदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही सैकड़ो के दर्द में मौजूद क्षेत्र वासियों ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं स्वागत किया। आदित्य के माता गायत्री सिंह और पिता हरिशंकर सिंह ने पुत्र के इस कामयाबी पर उन्हें तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बेटे की इस उपलब्धि पर माता गायत्री सिंह फूले नहीं समा रही है। वही उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। आदित्य ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कोच कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बबलू और माँ गायत्री सिंह व पिता हरिशंकर सिंह को दिया है। दो भाइयों में छोटे आदित्य कुश्ती में बचपन से ही जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। जबकि बड़े भाई अर्जुन सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी, लालबहादुर सिंह, धन जी सिंह, रामबिलास सिंह, जमुना सिंह, शत्रुघ्न सिंह, जटाशंकर सिंह, दयाशंकर सिंह, रितेश सिंह, कबीर खान, संजय सिंह, गुलाब राजभर, धनजंय सिंह, मनोज बाबा, श्रवण कुमार पांडेय, अमित पांडेय, शशि सिंह, कलक्टर सिंह, भैरो सिंह, नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?