जेएसपी कान्वेंट स्कूल में को विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

By: Izhar
Dec 28, 2023
61


सेवराई / गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के नवली स्थित जेएसपी कान्वेंट स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद विधानसभा के विधायक मन्नू अंसारी ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल को देखा।

जेएसपी कान्वेंट स्कूल नवली में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कक्षा तीन से लेकर आठ तक के 92 छात्र- छात्राओं के द्वारा करीब 51 प्रोजेक्ट बनाए गए थे। छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी प्रोजेक्ट पर बारीकी से जानकारियां दी जा रही थी। बतौर मुख्य अतिथि मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए सभी मॉडल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उसके बारे में जानकारियां ली। कक्षा 8 की छात्रा तृप्ति प्रभा, खुशी वर्मा, अनामिका पांडेय, रिया यादव के द्वारा नए संसद भवन का मॉडल बनाया गया था जो लोगों के बीच काफी आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं कक्षा 6 के छात्र आयुष तिवारी के द्वारा राम मंदिर के मॉडल बनाया गया था जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। छात्र- छात्राओं ने चंद्रयान-3, जल संरक्षण, मानव शरीर श्रृंखला, किडनी फंक्शन, मैथमेटिक्स सॉल्यूशन, लेजर सिक्योरिटी आदि विभिन्न तरह के कुल 51 प्रोजेक्ट बनाए गए थे। इस मौके पर मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने कहाकि छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल बहुत ही रोचक है। निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है अगर उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो वह देश प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस मौके पर प्रबंधक रविंद्र कुशवाहा, प्रधानाचार्य बद्रीनाथ चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी, पवन सिंह, नितेश सिंह, समीर सिंह, शकील, आराधना शर्मा, संतोष चौहान, रीमा राय, रामदास चौधरी, चंदन चौधरी, गुलाब राजभर, प्रेम शंकर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य बद्रीनाथ चौधरी ने सभी आंगन्तुको का आभार व्यक्त किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?