हाईवे पर पलटा ट्रक, बाल - बाल बचे चालक खलासी

By: Nooman Babar
Dec 25, 2023
85

हाईटेंशन लाइन का पोल व तार क्षतिग्रस्त, 33 घंटे बाद हुई बिजली आपूर्ति बहाल 

सेवराई/ गाजीपुर : नेशनल हाईवे 124 - सी पर भटपुरवा गांव के सामने गिट्टी लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल - बाल बच गए। हालांकि, ट्रक के धक्के से हाईटेंशन लाइन के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बारा गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

शनिवार की भोर में चार बजे मिर्जापुर से गिट्टी लादकर बिहार के दरभंगा जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच 124-सी किनारे हाईटेंशन लाइन के खंभे को तोड़ते हुए  पलट गया। घटना में चालक भरोस और खलासी दिलीप बाल - बाल बच गए। इस घटना के बाद बारा गांव के कोट, सतहवा, रौजा, यूनियनबैंक, बस स्टैंड, रकबा, रिट्ठी आदि मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना पर बारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पोल क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने दर्ज कराया है। अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक के धक्के से दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया है।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?